-
Advertisement
हिमाचल: बोर्ड कार्यालय के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, 10वीं व 12वीं के छात्रों को मिलेंगे डिजिटल लॉकर
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh School Education Board) विद्यार्थियों को डिजिटल लॉकर (Digital Locker) की सुविधा देगा। शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र (Academic Session) में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को डिजिटल लॉकर की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड की तैयारियां अंतिम चरण में है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल में 554 को मिलेगी सरकारी नौकरी, HPSSC ने शुरू कर दी आवेदन प्रक्रिया-पढ़ें डिटेल
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कुछ साल पहले विद्यार्थियों को डिजिटल लॉकर की सुविधा प्रदान करने की बात कही थी, लेकिन कई कारणों के चलते व्यवस्था नहीं बन पाई थी। हालांकि, अब विद्यार्थियों को जल्द यह सुविधा मुहैया हो जाएगी, जिसके चलते विद्यार्थियों को अपने दस्तावेजों के लिए शिक्षा बोर्ड के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। डिजिटल लॉकर मिलने के बाद विद्यार्थी जब चाहे अपने दस्तावेजों की प्रतिलिपि खुद ही निकाल सकेंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि डिजिटल लॉकर की तैयारियां अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा बोर्ड द्वारा छात्रों को सर्टिफिकेट उनके घरों में हार्ड कापी के रूप में भेजे जाते हैं, जिसमें कि कई बार सर्टिफिकेट खो जाने या घर में रह जाने की वजह से छात्र इंटरव्यू या उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने से वंचित रह जाते हैं। डिजिटल लॉकर की सुविधा मिलने के बाद विद्यार्थी कहीं भी आनलाइन अपने सर्टिफिकेट निकाल सकेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…