- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur) ने गुरुवार को स्टोर कीपर पोस्ट कोड 872 का फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित कर दिया है। इसके साथ ही आयोग ने जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड 773 और क्लर्क पोस्ट कोड 803 स्किल टेस्ट का रिजल्ट भी घोषित किया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने की है।
उन्होंने बताया कि स्टोर कीपर (Store Keeper) पोस्ट कोड 872 के 7 पद हिमफेड में अनुबंध आधार पर भरे गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने स्टोर कीपर पोस्ट कोड 872 के पदों के लिए 28 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 26 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 6 सितंबर को आयोजित की थी। मूल्याकंन प्रक्रिया के बाद गुरुवार को फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।
इसी तरह से क्लर्क (Clerk) पोस्ट कोड 803 के टाइपिंग स्किल टेस्ट (Typing Skill Test) में पांच अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 15 जनवरी को आयोग के कार्यालय में सुबह 10 बजे होगा। यह एक पद अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
वहीं, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (Junior Scale Stenographer) के स्किल टेस्ट में 16 अभयर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया है। अनुबंध आधार पर 6 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा 11 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी। स्किल टेस्ट 28 और 29 जून 2021 को आयोजित किया था। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 15 जनवरी को होगा। मूल्यांकन कार्यक्रम हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े 9 बजे आयोजित होगा।
- Advertisement -