- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) हमीरपुर ने टीजीटी (आर्टस) का अंतिम रिजल्ट (Final Result) घोषित कर दिया है। यह रिजल्ट पोस्ट कोड 795 के तहत टीजीटी (आर्टस) के 307 पदों की भर्ती का घोषित किया गया है। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिए आयोग ने छंटनी परीक्षा का आयोजन 13 व 14 दिसंबर 2020 को किया था। परीक्षा के लिए आयोग को 26821 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 26167 को छंटनी परीक्षा के योग्य पाया गया था।
इस परीक्षा (Exam) में कुल 20202 अभ्यार्थियों ने भाग लिया था। छंटनी परीक्षा की मैरिट के आधार पर 995 उम्मीदवारों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया था। डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि मूल्यांकन प्रक्रिया के पश्चात 305 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। सचिव ने बताया कि 305 को अंतिम प्रक्रिया के बाद भर्ती दी जाएगी। 2 सीटों को योग्य उम्मीदवार ना मिलने के चलते रिक्त घोषित किया है।
- Advertisement -