-
Advertisement
HPBOSE : टैट के 2340 आवेदन रद्द, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस वजह से किए रिजेक्ट
Applications Rejected for TAT : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teaching Eligibility Test) के लिए आए 2340 आवेदनों को रद्द कर दिया है। बता दें, शिक्षा विभाग के पास कुल 44015 आवेदन परीक्षा के लिए आए थे। जिसमें से केवल 41675 सही पाए गए हैं।
3 जून था आवेदन करने का आखिरी दिन
बता दें, स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP Board) ने आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (TAT) के लिए 3 जून तक आवेदन आमंत्रित किए थे, कुल 44015 आवेदन विभाग को मिले, जिसमें से कुछ अभ्यर्थियों ने आवेदन तो कर दिया था लेकिन शुल्क का भुगतान नहीं हो पाया था। वहीं, कुछ ने आवेदन प्रक्रिया (Application Process) को भी पूरा नहीं किया था। ऐसे में अधूरे व बिना परीक्षा शुल्क के आए 2340 आवेदन पत्रों को रद्द कर दिया गया है। उधर, इस मामले पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि रद्द किए गए आवेदनों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी गई है।