-
Advertisement
विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 1,647 पद, जानिए किस वर्ग के लिए कितना शुल्क
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी आयोग हमीरपुर (Himachal Pradesh Staff Commission Hamirpur) विभिन्न पदों को भरने जा रहा है। इसमें पुलिस, बिजली बोर्ड, एचआरटीसी, शिक्षा विभाग (Police, Electricity Board, HRTC, Education Department) सहित 79 विभिन्न पोस्ट कोड में विभिन्न श्रेणियों के 1ए647 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके योग्य उम्मीदवारों से कर्मचारी आयोग की ओर से 30 सितंबर से लेकर 29 अक्टूबर रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) मांगे गए हैं। हालांकि आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि विभिन्न श्रेणियों की पोस्टों में आने वाले समय में विभागीय निर्देशों के अनुसार 31 जनवरी 2023 तक वृद्धि और कमी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें:डीसी ऑफिस सिरमौर में ड्राइवर पदों की लिखित परीक्षा के लिए आंसर की जारी
कर्मचारी चयन आयोग ने यह भी बताया है कि यदि आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी (Economically Weaker Section) की पोस्टों के लिए कोई योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलता है तो इन पोस्टों को अनारक्षित वर्ग के तहत भरा जाएगा। वहीं सामान्य श्रेणी के लिए 360 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं आईआरडीपी, स्वतंत्रता सेनानी, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 120 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। इसी प्रकार महिला, पूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। वहीं आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही लिए जाएंगे। ऑफलाइन और निर्धारित समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आयोग पोस्ट कोड 1075 शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षकों के 467 पद, पोस्ट कोड 1031 एचआरटीसी में कंडक्टर के 360 पद, पोस्ट कोड 1073 स्वास्थ्य विभाग में ओटी असिस्टेंट के 162 पद पोस्ट कोड 1087 पुलिस सब इंस्पेक्टर के 28 पद भरे जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group