-
Advertisement
सुन लो, 19 को अगर बिजली संबंधी शिकायत हुई तो हाथ मलते रहना
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ (Himachal Pradesh State Electricity Board Technical Employees Union) की जिला शिमला की बैठक संघ मुख्यालय कालीबाड़ी शिमला में जिला शिमला के प्रधान अशोक शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला शिमला के सभी यूनिटों के प्रधान व सचिव सम्मलित हुए व 19 जुलाई के धरने (Dharna) के लिए सबने सहमति व्यक्त की। इस दौरान अशोक शर्मा का कहना है कि बिजली बोर्ड प्रबंधक वर्ग ने चार बार वार्ता करने के बाद भी इस पर कोई लिखित आदेश नहीं किए।
यह भी पढ़ें: 2010 से पहले टीजीटी को पदोन्नति में दोनों ऑप्शन होंगी बहाल, 4-9-14 के लाभ के लिए जल्द बनेगी कमेटी
शर्मा ने आरोप लगाए है कि 21 जनवरी 2019 को हुए अधिवेशन में हुई घोषणाओ के आदेश अभी तक जारी नहीं हुए हैं , इस बारे में तीन से चार बार सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur)व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Chaudhary) से मिले लेकिन आदेशों के बावजूद भी इस पर कार्रवाई ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है व यह सरकार की छवि खराब करने की साजिश भी हो सकती है। वहीं, संघ के जिला सचिव रामप्रकाश परिहार ने कहा है कि जिला शिमला ने निर्णय लिया है कि 19 जुलाई को कोई भी शिकायत कक्ष नहीं खुलेंगे व किसी भी प्रकार की विद्युत संबंधी शिकायत हल नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 19 के धरने की पूरी जिम्मेदारी बोर्ड मैनेजमेंट की होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…