- Advertisement -
शिमला। किसी कारण अपनी डिग्री (Degree) पूरी नहीं कर पाने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ऐसे छात्रों को डिग्री पूरी करने का एक और मौका देने जा रही है। एचपीयू (HPU) उन हजारों छात्रों को डिग्री पूरी करने का गोल्डन चांस (Golden Chance) दे रही हैए जो किसी कारण अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए थे। एचपीयू ने बेचलर ऑफ वोकेशनल (B.VOC) और बेचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन ( BPED) के छात्रों को डिग्री पूरी करने का चांस दिया है।
छात्र अब प्रति सेमेस्टर 5 हजार फीस देकर दोबारा परीक्षा दे सकेंगे और अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे। इससे उन छात्रों को फायदा होगा, जिनकी डिग्री अधूरी रह गई थी। इस गोल्डन चांस के तहत बेचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की डिग्री कोर्स को पूरा करने के लिए 2008, 2014-15 और 2017-18 बैच के छात्र अप्लाई (Apply) कर सकेंगे। इसी तरह बेचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के 2017 बैच के छात्र अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी देते हुए एचपीयू के रजिस्ट्रार बलवान चंद ने बताया कि एचपीयू जल्द ही गोल्डन चांस के तहत होने वाली परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करेगा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
- Advertisement -