- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में यूजी कक्षाओं के परिक्षा परिणाम (Result) में 80 फीसदी छात्रों के फेल (Fail) होने पर प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन (Protest) किए जा रहे हैं। इसी सब के बीच अब एचपीयू ने छात्रों को राहत देते हुए बड़ी घोषणा की है। एचपीयू ने मंगलवार शाम को पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने वाले प्रथम वर्ष में फेल हुए विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन के नतीजे (Revaluation Results) आने तक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई जारी रखने की घोषणा की है। इसको लेकर एचपीयू ने मंगलवार शाम को अधिसूचना भी जारी कर दी है।
एचपीयू (HPU) के प्रति कुलपति ने ऐसे विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष की कक्षाएं जारी रखने की सशर्त अनुमति प्रदान की है । जारी की गई अधिसूचना के अनुसार जिन फेल विद्यार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन नहीं किया हैए वे द्वितीय वर्ष की पढ़ाई (Continue Second Year Studies) जारी नहीं रख सकेंगे। वहीं, पुनर्मूल्यांकन का आवेदन करने वालों को बाकायदा शपथ पत्र में लिखकर देना होगा कि यदि वे पुनर्मूल्यांकन के नतीजों में फेल होते हैंए तो उन्हें वापस प्रथम वर्ष की पढ़ाई करनी होगी। वहीं यूजी प्रथम वर्ष में पर्यावरण विज्ञान (ईवीएस) में फेल हुए हजारों छात्रों को भी विवि प्रशासन जल्द ही बड़ी राहत प्रदान कर सकता है। इस विषय को पढ़ाने वाला कोई शिक्षक ना होने से विषय को पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पेश आई दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए विवि प्रशासन इन छात्रों को राहत देने पर विचार कर रहा है।
- Advertisement -