-
Advertisement
HPU ने प्रमोट किए यूजी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र, यहां देखें परिणाम
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए यूजी (UG) के प्रथम और द्वितीय वर्ष के करीब 90 हजार विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया है। हालांकि जिन विद्यार्थियों को कोरोना (Corona) काल में यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष में इंटरनल असेसमेंट (Internal assessment) नहीं मिला होगा या कम होगा, उन्हें प्रमोट नहीं किया गया है। प्रमोट किए विद्यार्थियों का परिणाम वेबसाइट और विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड किया गया है। विद्यार्थी अपने दिए गए लॉगइन आईडी (Login id) से परिणाम (Result) देख सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने दी। उन्होंने कहा कि प्रथम और द्वितीय वर्ष के करीब 90 हजार छात्र और छात्राओं को प्रमोट कर रिजल्ट घोषित (Result Declared) कर दिया गया है। उन्होंने साफ किया है कि कॉलेजों से इंटरनल असेसमेंट और पिछली परीक्षा के आधार पर ही प्रमोशन दिया गया है। जिन छात्रों को असेसमेंट नहीं मिला या बहुत कम अंक मिले हैं। उन्हें प्रमोट नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों के Personality Test की तिथि की घोषित
17 अप्रैल से होंगी यूजी कोर्स परीक्षाएं संभावित शेड्यूल जारी
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) 17 अप्रैल से यूजी कोर्स (UG Course) की परीक्षाएं (Exam) करवाएगा। इसके लिए एचपीयू ने संभावित परीक्षा शेड्यूल (Expected Exam Schedule) भी जारी कर दिया है। शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा शेड्यूल से संबंधित किसी तरह की आपत्तियों को दर्ज करने के लिए पांच अप्रैल तक का समय दिया गया है। परीक्षा शेड्यूल में किसी भी तरह की आपत्ति कॉलेज शिक्षक और छात्र दर्ज कर पाएंगे। बता दें कि विश्वविद्यालय ने बीकॉम, बीए, बीएससी कोर्स की डेटशीट (Datesheet) ही जारी की है। 17 से परीक्षाएं शुरू होने से यूजी कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने के लिए 15 दिन का समय मिल गया है। इन परीक्षाओं में पूरे प्रदेश भर में सत्यापित किए जाने वाले परीक्षा केंद्रों के करीब एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group