-
Advertisement
Sanjauli Mosque: विक्रमादित्य की शोएब जामाई को साफ-साफ,वीडियो बनाना-सनसनी फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण-Video
Vikramaditya Singh Clear Message to AIMIM Delhi President Shoaib Jamai : शिमला। एआईएमआईएम दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जमाई (AIMIM Delhi President Shoaib Jamai) को हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh) ने साफ-साफ कहा है कि यहां आकर माहौल को खराब करने की कोशिश ना करे।
विक्रमादित्य सिंह ने एआईएमआईएम के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जामई के संजौली मस्जिद (Sanjauli Mosque) में जाकर वीडियो बनाने पर दो टूक कहा कि अगर वह हिमाचल आए हैं तो यहां पर आकर राजनीतिक माहौल खराब करने की कोशिश ना करें। जहां तक बात रही मस्जिद में अवैध निर्माण होने की तो वह मामला फिलहाल कोर्ट में है। और वहां पर जाकर वीडियो (Video) बनाना और सनसनी फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
-संजू