-
Advertisement
शिमला में भारी तबाही; कहीं लैंडस्लाइड तो कहीं पेड़ गिरे, कल स्कूल बंद
शिमला। बीते 72 घंटे से हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश ने शिमला में भारी तबाही मचाई है। शहर में कई स्थानों पर लैंडस्लाइड (Landslide) और पेड़ गिरने (Falling Trees) से सड़कों पर खौफनाक मंजर है। चालू मानसून सीजन में पहली बार शिमला बस स्टैंड (Shimla Bus Stand) से कई उपनगरों के लिए लोकल बस सेवा (Local Bus Service) बाधित हुई है।
रविवार को ओल्ड बस स्टैंड से संजौली वाया छोटा शिमला तथा कसुम्पटी के साथ-साथ विकास नगर, मैहली व पंथाघाटी बस सेवा भी बाधित हुई। बस सेवा बाधित होने से लोगों को अपने गंतव्यों तक पैदल ही पहुंचना पड़ा है। विकासनगर में हाउसिंग कॉलोनी में पेड़ एक भवन की छत पर आ गिरे, जिसके चलते भवन को काफी ज्यादा नुकसान हुआ। पेड़ गिरने के चलते भवन में रह रहे करीब 15 परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया है।
शिमला-धर्मशाला हाईवे बंद
शिमला-मंडी-धर्मशाला हाईवे (Shimla Mandi Dharamshala) पर घणाहट्टी के समीप भूस्खलन से यातायात बाधित हुआ है। टुटू के नजदीक ढांडा में पेड़ गिरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। संजौली में पेड़ गिरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। कैपिटल होटल से कैथू सडक़ पर यातायात बाधित हुआ है।
यह भी पढ़े:सरकाघाट के पटड़ीघाट में दरकी पहाड़ी, चार घर बहे, गांव करवाया खाली
पुलिस लाइन कैथू में पेड़ गिरने से पुलिसकर्मियों की मुश्किल बढ़ गई है। खलीनी में फॉरेस्ट कालौनी के समीप एक दर्जन के करीब पेड़ गिरे हैं। टूटीकंडी में एक निजी बस पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति घायल हुआ है। शिमला-दूधली सडक़ पर भूस्खलन की वजह से दो गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा है। सेंट एडवर्ड स्कूल व टूटीकंडी में भूस्खलन की वजह से घर खतरे की जद में आ गए हैं। जाखू में आरसीसी ट्रेनिंग सेंटर के पास भूस्खलन की वजह से सडक़ बंद है।
महापौर ने मोर्चा संभाला
नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान (Mayor Surendra Chauhan) रविवार को मौके पर पहुंचे और खतरा बने पेड़ों को मौके पर ही कटवा दिया गया। महापौर ने अधिकारियों के साथ शिमला शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया। महापौर ने हिमलैंड, टूटीकंडी, पुलिस लाइन, कसुम्पटी, छोटा शिमला में भी लैंडस्लाइड ओर पेड़ गिरने के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया और साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए।
विकासनगर के लोग खौफ में
विकासनगर में अभी भी पेड़ गिरने का खतरा बना हुआ है। जिस भवन पर पेड़ गिरा, वहां के रहवासियों का कहना है कि पेड़ गिरने से छत टूट गई है और पानी अंदर आ गया है। अब यहां पर रहने में डर लग रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द खतरा बने हुए पेड़ों को हटाने की गुहार भी लगाई।
बस पर गिरा पेड़, कंडक्टर घायल
शिमला आईएसबीटी के नजदीक एक निजी बस पर पेड़ गिर गया। बस मण्डी से शिमला के आईएसबीटी (ISBT) पहुंची थी। सवारियां उतारने के बाद चालक बस को टुटीकंडी ले जा रहा था। उसी समय एक पेड बस पर गिरा, जिससे बस को नुक्सान हुआ है और कंडक्टर को चोट लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
शिमला के सभी स्कूल 14 अगस्त को बंद
शिमला में मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) से संबद्ध सभी सरकारी प्राइमरी, मिडिल, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक और सीबीएसई व आईसीएसई से संबद्ध सभी प्राइवेट स्कूल तथा शिमला ग्रामीण एवं शहरी स्थित अन्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल 14 अगस्त 2023 को बंद रहेंगे। इस संबंध में उपमंडल दंडाधिकारी शिमला शहरी एवं उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण ने आदेश जारी किए हैं।