- Advertisement -
शिमला। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के इस दौर में हिमाचल ने दूसरे राज्यों की बसों की प्रदेश में एंट्री (No Entry) को साफ मना कर दिया है। हालांकि, हरियाणा, पंजाब रोडवेज हिमाचल में बसों को भेजने के लिए पूरी तरह से तैयार है, इस बात का प्रस्ताव भी भेजा गया है। लेकिन हिमाचल सरकार (Himachal Govt) इस संकट की घड़ी में किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है, इसके लिए पड़ोसी राज्यों को मना कर दिया गया है।
चूंकि, हिमाचल में दूसरे राज्यों के मुकाबले कोरोना की स्थिति बेहतर है, इसलिए अगर दूसरे राज्यों की बसों (Other states buses) की आवाजाही को हामी भरी तो खतरा बढ़ सकता है। अभी प्रदेश सरकार ने हिमाचल में ही बसें चलाने की अनुमति दी हुई है। बाहरी राज्यों के लिए बसें भेजने पर भी मनाही है। इस बाबत परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर (Transport Minister Govind Thakur) का कहना है कि हम पहले हर स्थिति का बारीकी से मुआयना कर रहे हैं, उसके बाद ही कोई भी कदम उठाएंगे।
- Advertisement -