-
Advertisement
Himachal: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर, चालक की मौत
पांवटा साहिब। हिमाचल (Himachal) के जिला सिरमौर (Sirmaur) के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) उपमंडल के माजरा क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से एक स्कूटी चालक (Scooty Driver) की मौत हो गई। चालक की शिनाख्त बेहड़ेवाला के 48 वर्षीय अर्जुन के तौर पर की गई है। फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक (Tractor Driver) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: तेज रफ्तार कार ने सड़क पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मी को मार दी टक्कर
बता दें कि माजरा के जगतपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने गलत दिशा में जाकर स्कूटी चालक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अर्जुन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने हादसे की सूचना माजरा पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हादसे के बाद मौके से फरार हुए ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। हादसे की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…