-
Advertisement

बड़ी खबरः #HPSSC हमीरपुर ने यह फाइनल रिजल्ट किया आउट- 91 रहे सफल
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क पोस्ट कोड 746 (20 फीसदी एलडीआर कोटा) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 91 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। दो पद एसटी (अनारक्षित) के योग्य उम्मीदवार ना मिलने से खाली रह गए हैं। बता दें कि विभिन्न विभागों व बोर्डों में 93 पद भरने को प्रक्रिया चली थी।
यह भी पढ़ें: HPSSC ने घोषित किया यह फाइनल रिजल्ट, कितने हुए सफल- जानिए
15 मार्च को लिखित परीक्षा के आधार पर 760 अभ्यर्थियों में से 466 को टाइपिंग टेस्ट के लिए सफल घोषित किया गया था। टाइपिंग टेस्ट 18 अगस्त से 21 अगस्त तक आयोजित किया गया था। इसमें 113 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चुना गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 22 सितंबर को आयोजित की गई। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद रिजल्ट घोषित किया गया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक ….PRESS NOTE-746 12.10.2020
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group