- Advertisement -
ऊना। रूस (Russia) और यूक्रेन के छिड़े युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे छात्रों के अभिभावकों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। जिला ऊना (Una) के यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों ने आज देर शाम एडीसी ऊना डॉ. अमित शर्मा के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) को ज्ञापन भेज उनके बच्चो की वतन वापसी की गुहार लगाई है। परिजनों की माने तो सरकार द्वारा छात्रों को वापस लाने के लिए छेड़ा गया अभियान अभी तक धीमी गति से ही चल रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जो आपातकाल नंबर (Emergency Number) जारी भी किए गए है, उन पर संपर्क ही नहीं हो पा रहा है।
परिजनों ने सरकार से मांग की है कि अगर अभी बच्चों की वतन वापसी संभव नहीं है तो उनके बच्चो को वहीं किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि अभिभावकों (Parents) का रोष बढ़ता जा रहा है। यदि भारत सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के लिए माकूल कदम नहीं उठाए तो अभिभावक मजबूरी में धरने प्रदर्शन के लिए भी मजबूर हो सकते है। वहीं, एडीसी ऊना (ADC Una) डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा हैए जिसके संबंध में जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।
- Advertisement -