-
Advertisement
हिमाचल की टीम पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में, यह खिलाड़ी रहा मैन ऑफ दि मैच
धर्मशाला। हिमाचल क्रिकेट टीम (Himachal Cricket Team) ने पूरे देश में अपनी धाक जमा दी है। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy ) में टीम के खिलाड़ियों ने हिमाचल का ऐसा डंका बजाया है कि अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। हिमाचल की टीम ने सर्विसेज की टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में 77 रनों से हराकर फाइनल (Final) में जगह बनाई है।
ये भी पढ़ें-आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में राहुल और रिजवान ने लगाई एक-एक पायदान की छलांग
WHAT. A. WIN!👏 👏
Captain @rishid100 stars with bat and ball as Himachal Pradesh beat Services by 77 runs to march into the #VijayHazareTrophy #Final. 👍 👍 #SF1 #HPvSER
Scorecard ▶️ https://t.co/MWsWAq2Q2B pic.twitter.com/tsK7Ua08Mr
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 24, 2021
पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल ने 281 रनों का लक्ष्य रखा। शुभम अरोरा के जल्द आउट होने के बाद प्रशांत चौपड़ा और दिग्विजय ने पारी को संभाला। चौपड़ा ने 78 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद टीम के कप्तान ऋषि धवन (Captain Rishi Dhawan) ने टीम की कमान संभाली और 84 रनों की पारी खेल हिमाचल का स्कोर अढ़ाई सौ के पार पहुंचा दिया। वहीं, गेंदबाजी करते हुए भी टीम के कप्तान ने 4 विकेट झटके। ऋषि धवन मैन ऑफ दि मैच रहे। वहीं, आकाश भट्ट ने भी 2 विकेट लेकर सर्विसेज को 204 रनों पर ढेर कर दिया।