-
Advertisement
माया को धूमल परिवार का सहारा-अनुराग के करिश्मे का इंतजार
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत जिला हमीरपुर की बड़सर सीट (Badsar seat of district Hamirpur) पर बीजेपी की जोर-आजमाइश खूब हो रही है। कांग्रेस (Congress) के कब्जे से इस सीट को छुड़ाने के लिए बीजेपी को केंद्रीय मंत्री व (former CM Prem Kumar Dhumal) पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के पुत्र अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का ही सहारा दिख रहा है। अब अनुराग हमीरपुर जिला के तहत आती इस सीट पर क्या करिश्मा कर पाते हैं या नहीं,ये ही देखने वाली बात है। वर्तमान में कांग्रेस के इंद्रदत्त लखनपाल (Inder Dutt Lakhanpal) इस सीट से विधायक हैं। कांग्रेस के इस मर्तबा भी जाहिर तौर पर कैंडिडेट भी वहीं हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव: प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में 45 नामांकन हुए रद्द
वर्ष 2012 में इंद्रदत्त लखनपाल को 26,041 वोट मिले थे, वह विजयी घोषित हुए थे। जबकि वर्ष 2017 में इंद्र दत्त लखनपाल को 25,679 वोटों से जीत हासिल हुई थी। उन्होंने वर्ष 2012 के चुनाव में बीजेपी के बलदेव शर्मा को 2,658 वोटों के अंतर से हराया था जबकि 2017 में 439 वोटों के अंतर से हराया था। वर्ष 2012 में बीजेपी के बलदेव शर्मा 23,383 वोट पाकर दूसरे नंबर पर थे, जबकि वर्ष 2017 में भी बीजेपी के बलदेव शर्मा 25,240 वोटों से दूसरे नंबर पर रहे थे। इस मर्तबा बीजेपी (BJP) ने बलदेव शर्मा (Baldev Sharma) की जगह उनकी पत्नी माया शर्मा (Maya Sharma) को अपना कैंडिडेट बनाया है। अब देखना ये होगा कि कांग्रेस के इंद्रदत को बीजेपी की माया कितनी टक्कर दे पाती है। बलदेव शर्मा का जुडाव बीजेपी में सीधे तौर पर धूमल परिवार (Dhumal family) से रहा है। इन्हें लगता है कि हमीरपुर की जनता इस मर्तबा धूमल के नाम पर बीजेपी की नैया पार कराएगी। खैर इस बात का पता 12 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद आने वाले नतीजे ही बताएंगे।