-
Advertisement
हिमाचल में सबसे अमीर कैंडिडेट उतारा है बीजेपी ने चौपाल सीट पर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh assembly elections 2022) में चौपाल सीट (Chopal Seat) की बात करते तो यहां इस मर्तबा त्रिकोणीय मुकाबला है। बीजेपी (BJP) ने सिटिंग विधायक बलवीर वर्मा (Balveer Verma) पर दांव खेला है तो कांग्रेस (Congress) ने रजनीश किमटा (Rajneesh Kimta) को अपना कैंडिडेट बनाया है। जबकि कांग्रेस टिकट मांग रहे सुभाष मंगलेट निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए मुश्किलें ज्यादा हैं। क्योंकि मंगलेट से किमटा को ज्यादा खतरा बना हुआ है। चौपाल विधानसभा क्षेत्र शिमला जिला के अंतर्गत आता है। इस सीट पर अभी बीजेपी काबिज है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के बलबीर सिंह वर्मा ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2012 में बलवीर सिंह वर्मा ने कांग्रेस के डॉ सुभाष चंद्र मंगलेट (Dr. Subhash Mangalet) को 647 वोटो के अंतर से हराया था। जबकि 2017 चुनाव में बलवीर सिंह वर्मा ने कांग्रेस के कांग्रेस के ही (Dr. Subhash Mangalet) डाॅ सुभाष मंगलेट को 4587 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी। याद रहे कि बीजेपी के बलवीर वर्मा सबसे ज्यादा अमीर विधायक हैं। एडीआर की वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में विधायकों के स्वघोषित हलफनामों के विश्लेषण के अनुसार उनके पास 90 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, वहीं अब यह संपत्ति बढ़कर कुल 125 करोड़ हो गई है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल की ये सीट बन गई है वीवीआईपी-सबकी नजरें हैं यहां
साल पार्टी विजेता
1972 कांग्रेस केवल राम चौहान
1977 जेएनपी राधा रमन
1982 कांग्रेस केवल राम चौहान
1985 कांग्रेस योगिंदर चंद
1990 बीजेपी राधा रमन शास्त्री
1993 आईएनडी योगेंद्र चंदा
1998 कांग्रेस योगेंद्र चंदा
2003 आईएनडी सुभाष चंद
2007 कांग्रेस डॉ सुभाष चंद्र मंगलेट
2012 आईएनडी बलवीर सिंह वर्मा
2017 बीजेपी बलवीर सिंह वर्मा