-
Advertisement
हंगामे की भेंट चढ़ रहा मानसून सेशन, सीएम जयराम बोले- ‘विपक्ष ने सदन का तमाशा बना कर रख दिया है’
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Assembly) का मानसून सेशन (Monsoon Session) हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। सरकार (Government) और विपक्ष (opposition) एक दूसरे पर सदन (House) नहीं चलने देने की आरोप मढ़ रहे हैं। साथ ही एक दूसरे पर बदसलूकी के आरोप भी लगा रहे हैं। वहीं, सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने विपक्ष के रवैये पर हैरानी जताते हुए जमकर भड़ास निकाली। जयराम ठाकुर ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने सदन का तमाशा बना कर रख दिया है। साथ ही हिमाचल सीएम (Himachal CM) कांग्रेस विधायक जगत नेगी (Congress MLA) के बर्ताव पर भड़क गए। जयराम ठाकुर ने कहा कि जगत नेगी (Jagat Negi) ने सत्ता पक्ष के लोगों को डराने व धमकाने का प्रयास किया। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस (Congress) के विधायकों को सदन की मर्यादा को समझना होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के पूर्व सीएम वीऱभद्र सिंह को लोकसभा में किया याद, मानसून सत्र भी हुआ समाप्त
कांग्रेस ने की मंत्रियों और विधायकों पर कार्रवाई की मांग
वहीं, सदन की कार्यवाही नहीं चलने का ठिकारा कांग्रेस ने बीजेपी मंत्रियों (BJP Minister) के माथे मढ़ा। प्रश्नकाल (Question hour) शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि सदन को चलाने के लिए विपक्ष की बात सुननी पड़ेगी, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Speaker Vipin Singh Parmar) ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद विपक्ष को बोलने का मौका दिया जाएगा। विपक्ष ने सत्ता पक्ष के सदस्यों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया और नारेबाजी शुरू कर दी। संसदीय मंत्री विपक्ष को समझाने उठे, लेकिन विपक्ष ने एक न सुनी। विपक्ष बीते रोज विधानसभा में हुए हंगामे पर सत्ता पक्ष को घेरता रहा। विपक्ष ने आरोप लगाया कि आरोप सत्ता पक्ष के सदस्य विपक्ष को धमकाने का काम सदन में कर रहे है। विपक्ष ने अपने सदस्य जगत नेगी के साथ दुर्व्यवहार पर मंत्री वीरेंद्र कंवर (Minister Virender Kanwar) व राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) सहित 4 सदस्यों के खिलाफ सदन में नारेबाजी की। वहीं, विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें: मानसून सत्रः सदन में बोले सीएम जयराम- एफआरए के पेंच ने रोके कई प्रोजेक्ट व विकास कार्य
हंगामा करते हुए वेल में पहुंचे कांग्रेस विधायक
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष के समझाने पर विपक्ष के सदस्य शांत हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दोनों तरफ से नोकझोंक हुई। उनका काम सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने का है। उन्हें विपक्ष का पत्र मिला है। इसी शोर शराबे के बीच विपिन परमार ने मुकेश अग्निहोत्री को बोलने के लिए कहा, लेकिन विपक्षी विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। इधर, विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू कर दिया। एक तरफ़ सदन में नारेबाजी चलती रही। दूसरी प्रश्नकाल शुरू कर दिया गया। करीब आधे घंटे तक नारेबाजी करने के बाद विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page