-
Advertisement
हिमाचल प्रतिदिन 40 करोड़ की बेचेगा बिजली, तीन माह तक करेगा कमाई
शिमला। बिजली उत्पादक राज्य हिमाचल (Himachal) अब बिजली से कमाई करेगा। हिमाचल 15 जून से 15 सितंबर तक प्रतिदिन 40 करोड़ रुपए की बिजली बाहरी राज्यों को बेचेगा (Sell Electricity) । यह बिजली 12 रुपए प्रति यूनिट की दर से बेची जाएगी। इससे बाहरी राज्यों को भी लाभ होगा। बाहरी राज्य हिमाचल से रोजाना 4 करोड़ यूनिट बिजली खरीद सकेंगे। इस तरह तीन माह में हिमाचल बिजली बेच कर 3600 करोड़ की कमाई करेगा। बता दे कि हिमाचल में स्थापित किए गए बिजली प्रोजेक्टों (Power Projects) में हिमाचल सरकार की भी भागीदारी होती है।
यह भी पढ़ें:अब बिजली संकट से मिल सकती है राहत, आपको खुश कर देगी ये खबर
बीते दिनों प्रदेश सरकार ने हिमाचल में बिजली संकट की स्थिति में अपने हिस्से के शेयर अढ़ाई रुपए प्रति यूनिट की कीमत पर बिजली बोर्ड को दी थी। जिसके बाद हालात सामान्य हो गए। ऐसे में अब सरकार ने 15 जून से रोजाना 4 करोड़ यूनिट बिजली बेचने का फैसला लिया है। यह बिक्री ऑनलाइन होगी। किसी भी राज्य की बिजली कंपनियां बोली लगाकर बिजली यूनिटें खरीद सकेंगी। जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Choudhary) ने बताया कि प्रदेश में बिजली सरप्लस है। कट लगाने की कोई नौबत नहीं है। अब सरकार अपने हिस्से की बिजली बेचेगी। हिमाचल प्रदेश से गर्मियों में ज्यादातर पंजाबए दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य बिजली खरीदते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…