-
Advertisement
First Hand:हिमाचल का हैरिटेज ट्रैक कोरोना के खतरे से नहीं है खाली-Covid जांच पर खड़े हैं हाथ
लेखराज धरटा/ शिमला। हिमाचल में इस समय कोरोना कर्फ्यू ( Corona curfew) जारी है। ऐसे में सरकारी व निजी बसों ( Government and private buses) की आवाजाही नहीं हो रही है। रेल यातायात की बात करें तो शिमला-कालका हेरिटेज ट्रैक( Shimla-Kalka Heritage Track) पर इस समय केवल एक की ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन में अभी इक्का-दुक्का यात्री ही सफर कर रहे हैं। यह ट्रेन सुबह कालका से चलकर11 . 35 बजे शिमला पहुंचती है और शाम को 6. 35 पर बजे वापस लौट जाती है। इस ट्रेन में सवारियां तो अधिक नहीं होती पर चिंता की बात यह है कि हिमाचल में ट्रेन से आने वाले लोगों की कोविड रिपोर्ट( Covid report) की जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग ट्रेन में सामान लेकर तो आ रहे हैं , लेकिन इनकी कोविड रिपोर्ट कीं जांच कौन कर रहा है इस का पता नहीं है।
यह भी पढ़ें: Live: बंदिशों के बीच Himachal के बाजारों में पहुंचे लोग-आज Police ज्यादा दिखी सख्त, देखें तस्वीरें
शिमला में रेलवे स्टेशन ( Railway station)के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि रेलवे में भी कोविड रिपोर्ट की जांच की व्यवस्था होनी चाहिए अगर इस तरह के जांच की कोई व्यवस्था नहीं है तो बड़ी समस्या है। गत दिनों में कुछ लोग ट्रेन से आए और शाम को वापस चले गए। इस तरह से अगर बाहरी राज्यों से लोग बिना जांच के आते रहे तो दिक्कत होगी। उधर स्टेशन सुपरिटेंडेट जोगेंद्र सिंह वोहरा ने कहा कि कालका शिमला ट्रेक पर पहले पांच ट्रेनें चलती थी लेकिन कोरोना के चलते सब बंद करनी पड़ी। वर्तमान समय में केवल एक ही ट्रेन चल रही है। हिमाचल की ओर से ट्रेनों में कोविड जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। कालका से जब ट्रेन चलती है तो वहीं पर जांच की व्यवस्था है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group