-
Advertisement
रोहड़ू की अनुष्का ने बढ़ाया मान, मिस यूनिवर्स हिमाचल प्रतियोगिता में बनी विजेता
Miss Universe India Pageant: हमीरपुर। मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट (Miss Universe India Pageant) में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर चुकी अनुष्का दत्ता (Anushka Dutta) ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। रोहडू निवासी अनुष्का दत्ता को 18 अगस्त को दिल्ली (New Delhi) में आयोजित मिस यूनिवर्स हिमाचल पेजेंट (Miss Universe Himachal Pageant) की विजेता का ताज पहनाया गया है और इस कार्यक्रम में राज्य भर से 20 प्रतिभाशाली युवतियों ने भाग लिया था।
अब राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ देने की तैयारी
अनुष्का दत्ता ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व (Presented Himachal) करने पर गर्व महसूस करते हुए खुशी जाहिर की है। अनुष्का दत्ता ने कहा हिमाचल प्रदेश का राष्ट्रीय पेजेंट में प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है और मैं राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयारी कर रही हूं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बहुत टेलेंट है लेकिन प्लेटफार्म नहीं मिलने की वजह से लडकियां आगे नहीं बढ पा रही हैं। अनुष्का ने बताया कि नई दिल्ली में ऑडिशन में हिस्सा लेकर बहुत बढ़िया लगा। सही संस्थान के माध्यम से मॉडलिंग के लिए आगे बढ़ने के लिए काम करके ही मंजिल को पाया जा सकता है।
हिमाचल में मिस यूनिवर्स के लिए ऑडिशन
ग्लामनैंड ग्रुप के राज्य इंचार्ज बेविन अत्री ने एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता (Press Conference) के दौरान कहा कि मिस यूनिवर्स हिमाचल पेजेंट (Miss Universe Himachal Pageant) में जीत दर्ज कर हिमाचल का मान बढ़ाया है। अत्री ने कहा कि हिमाचल में मिस यूनिवर्स (Miss Univferse) के लिए ऑडिशन करवाए गए थे और नई दिल्ली में ऑडिशन होने के बाद हिमाचल पेंजेट की विजेता अनुष्का बनी है। उन्होंने बताया कि हर राज्य में इस तरह के ऑडिशन करवाए गए थे और दिल्ली में ऑडिशन के बाद अनुष्का दत्ता को विजेता चुना गया है।
- अशोक राणा