-
Advertisement
भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर हिंदू संगठन उतरे सड़क पर, किया प्रदर्शन
ऊना। नगर परिषद मैहतपुर में एक नेत्र अस्पताल के संचालक द्वारा फेसबुक पर भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक एवं अश्लील टिप्पणी मामले को लेकर हिंदू संगठन भड़क उठे हैं। शनिवार को तमाम हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने युवा कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ चिकित्सक द्वारा किया गया अश्लील कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके चलते लोग इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले से जोड़कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
पुलिस को दिया सोमवार तक का अल्टीमेटम
एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे युवाओं में चंदन शर्मा ने कहा कि चिकित्सक द्वारा की गई टिप्पणी असहनीय है और यह हिंदू समाज के प्रति घृणित कार्य है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस घटना के संबंध में शिकायत सौंपी है यदि पुलिस इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनाती है तो सोमवार को और भी ज्यादा उग्र प्रदर्शन होगा जिसमें हाईवे तक को जाम किया जा सकता है और पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की ही होगी। वहीं अधिवक्ता हिमांशु विश्वामित्र ने कहा कि इस मामले को लेकर कानूनी प्रक्रिया भी अमल में लाई जाएगी चिकित्सक द्वारा भगवान शिव को लेकर किया गया कमेंट न केवल आपत्तिजनक है बल्कि बेहद अश्लील भी है जिसके चलते पुलिस को उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
मामले को साइबर सेल के सुपुर्द कियाः बोले डीएसपी
प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने शिकायत पत्र लेते हुए युवाओं को इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लाने का भरोसा दिलाया। डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा कि इस मामले को साइबर सेल के सुपुर्द किया जा रहा है ताकि वह आरंभिक जांच करते हुए पुलिस विभाग को मामले की रिपोर्ट प्रेषित करें जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group