-
Advertisement
Himachal के Govt स्कूलों में छुट्टियों का बदलेगा शेड्यूल, स्टेक-होल्डर से मांगे सुझाव
Holiday Schedule To Be Change In Himachal Schools : शिमला। हिमाचल (Himachal) के सरकारी स्कूलों (Govt School) में छुट्टियों का शेड्यूल (Holiday Schedule) बदलने जा रहा है। शिक्षा विभाग (Education Deptt) ने सोमवार को टेंटेटिव शेड्यूल (Tentative Schedule) जारी कर दिया है। विभाग ने इस पर सभी स्टेक-होल्डर से लिखित में आपत्ति एवं सुझाव मांगे है। इसके बाद शेड्यूल को फाइनल कर दिया जाएगा। इसके तहत 15 से 20 गर्मियों की छुट्टियों को संबंधित डीसी मौसम की स्थिति को देखते हुए स्वयं तय करेंगे। इसी तरह 20 से 25 मानसून ब्रेक की छुट्टियां भी डीसी तय करेंगे।
15 जनवरी 2025 से पहले देने होंगे सुझाव
प्रदेश सरकार (Himachal Govt) के मुताबिक छुट्टियों के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले इन निर्देशों को व्यापक रूप से प्रसारित किया जाएगा ताकि विभिन्न हितधारकों जैसे कि पेरेंट्स, (Students) स्टूडेंट्स, शिक्षक, उप निदेशक आदि की राय प्राप्त की जा सके। इस पर विभिन्न हितधारक 15 दिन के भीतर अपनी प्रतिक्रिया व राय दे सकेंगे। इसके बाद सभी प्रतिक्रियाओं को 15 जनवरी 2025 से पहले आपकी टिप्पणियों के साथ विभाग को भेजने का फैसला लिया गया है, ताकि छुट्टियों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सके।
-संजू चौधरी