-
Advertisement
अमित शाह की गरजना-आज की रैली अनुच्छेद 370 का समर्थन करने वालों को करारा जवाब
गृह मंत्री अमित शाह ने जेएंडके के पहाड़ी समुदाय के लोगों के लिए एसटी आरक्षण (ST Reservation) दिए जाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जस्टिस शर्मा कमीशन की सिफारिशों पर काम किए जाने का आदेश दिया है और प्रक्रिया पूरी होते ही पहाड़ी समुदाय के लोगों को आरक्षण मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय के लोगों को यह आरक्षण मिलना है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद यह संभव हुआ है। अमित शाह का आरक्षण से जुड़ा ऐलान अहम माना जा रहा है और आने वाले चुनावों में BJP को इसका लाभ मिल सकता है। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने जेएंडके की धरती से अनुच्छेद 370 (Article 370) का समर्थन करने वालों को आड़े हाथ लिया।
यह भी पढ़ें- Breaking: मोदी की रैली से पहले कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुए सुरेश चंदेल
शाह ने कहा कि आज की रैली अनुच्छेद 370 का समर्थन करने वालों को करारा जवाब है। इस मौके पर शाह ने पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि जब जब भी देश पर कोई खतरा आया, मेरे पहाड़ी भाई व गुज्जर, बकरवाल चट्टान की तरह खड़े रहे। राजौरी-पुंछ के इन लोगों की वीरता को भारतीय सेना और पूरा देश सलाम करता है। इससे पहले जेएंडके के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह का दूसरे दिन राजौरी (Rajouri) पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। भारत माता की जय के नारे के साथ यहां विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आपने भारत की सुरक्षा का अभेद्य का द्वार बनाया और उससे पूरा देश सुरक्षित सोता है। उन्होंने इस मौके पर महाराजा हरि सिंह की जयंती पर छुट्टी के लिए उपराज्यपाल को बधाई दी और वीर बंदा बहादुर (Veer Banda Bahadur)को भी याद किया। शाह ने इस मौके पर कहा कि (Jammu and Kashmir) जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों ने राज किया और गुज्जर बकरवालों को अधिकार नहीं दिए। उन्होंने लोकतंत्र के नाम पर अपने परिवारों का ध्यान रखा।