-
Advertisement
कल से शुरू हो रहे हैं मां दुर्गा के नवरात्र , एक दिन पहले ऐसे साफ करें मंदिर
मां दुर्गा के शारदीय नवरात्र (Navratri) कल यानी सोमवार से शुरू होने जा रहे हैं। इस साल माता के नवरात्र 5 अक्टूबर तक चलेंगे। इन 9 दिनों में लोग माता दुर्गा का पूजा अर्चना करते हैं। ये तो हम सब जानते हैं कि किसी भी शुभ अवसर से पहले मंदिर की साफ सफाई करना बेहद जरूरी है। आमतौर पर ज्यादातर घरों में लकड़ी के मंदिर होते हैं, जिनकी सफाई करना एक काफी मुश्किल होता है। हालांकि, आज हम आपको ऐसे मंदिर को साफ करने की आसान घरेलू टिप्स बताएंगे।
यह भी पढ़ें:नवरात्र में क्यों बोए जाते हैं जौ , क्या है इनका धार्मिक महत्व जानिए
शास्त्रों के अनुसार, मंदिर (Temple) में साफ-सफाई को देखकर माता काफी प्रसन्न होती हैं और भक्त की हर इच्छा पूरी करती हैं। अक्सर पूजा करते समय मंदिर में कुछ ना कुछ चीजें गिर जाती हैं, जिससे मंदिर में दाग लग जाते हैं। वहीं, अगर इन्हें वक्त रहते साफ ना किया जाए तो ये दाग आसानी से छूटते नहीं हैं। आपको बता दें कि इन जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बता दें कि सबसे पहले दो कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर घोल तैयार करें और फिर इस घोल को दाग वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद करीब 5-10 मिनट बाद इसे क्लीनिंग ब्रश या कॉटन से साफ कर लें। ऐसा करने से दाग मिट जाएंगे और मंदिर चमकने लगेगा।
आमतौर पर लोग मंदिर में घी और तेल के दीपक जलाते हैं। ऐसे में कई बार तेल के चिकने दाग, धूप के काले दाग आदि मंदिर में लग जाते हैं। ऐसे में उन्हें साफ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल किया जाता है। दाग साफ करने के लिए एक स्प्रे बोतल में पानी भरकर उसमे दो चम्मच सिरका मिला लें। इसके बाग इस घोल को दाग पर स्प्रे करके कॉटन या सूती कपड़े से साफ कर लें।
इसके अलावा आप चाहें तो बेकिंग सोडा और नींबू के रस को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा लेकर उसमें 1 नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इस घोल को दाग वाले हिस्सों में लगाएं और फिर कपड़े से साफ कर लें। ऐसा करने से मंदिर से दाग अच्छे से गायब हो जाएंगे।