-
Advertisement
Car खरीदने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए ये कंपनी दे रही है Bumper Discount
त्योहारों हो या कोई खास मौका या फिर वर्ष के अंत में बहुत सारी कंपनियां अपने उत्पादों पर डिस्काउंट( Discount)देती है। बहुत सारे लोग जो आम तौर पर वो चीजें नहीं ले सकते वो डिस्काउंट में ले लेते हैं। बात गाड़ियों की करें तो कई कंपनियां वाहन खरीदनों पर डिस्काउंट देती है। इस बार होंडा कार्स इंडिया ( Honda Cars India)ने ईयर एंड सेल(Year and sale)की घोषणा की है, इस दौरान कंपनी कारों पर डिस्काउंट दे रही है। यानी सीधे- सीधे इस माह होंडा की गाड़ियों को 2.5 लाख रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है। Honda Amaze से लेकर, Jazz, WR-V, और यहां तक की नई Honda City तक पर 30 हजार से 2.5 लाख तक के बेनिफिट्स और डिस्काउंड कंपनी दे रही है। आप इस छूट के दौरान अपनी मनपसंद कार ले सकते हैं। हम आप को बताते हैं कि किस मॉडल पर कंपनी क्या ऑफर दे रही है।
Honda Civic पर ₹2.5 लाखः होंडा की इस कार पर सबसे ज्यादा 2.5 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी। यह छूट होंडा सिटी के डीजल वेरियंट पर मिल रही है। वहीं कार के पेट्रोल मॉडल पर 1 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इस कार की कीमत 17.93 लाख रुपये से शुरू होकर 22.34 लाख रुपये तक जाती है।
Honda Jazz पर ₹40,000: अगर आप होंडा जैज़ कार खरीदते हैं तो 40 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। हालांकि यह छूट कार के सिर्फ पेट्रोल मॉडल पर मिलेगी। कंपनी ने इस पर 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस देने की घोषणा की है। इसके अलावा 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
Honda Amaze पर ₹40,000: होंडा अमेज की बात करें तो कंपनी इस मॉडल पर कुल 37 हजार रुपये तक का कैश बेनिफिट्स और डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, पेट्रोल और डीजल वाली इस कार के सभी मॉडल्स पर दो साल की अतिरिक्त वारंटी (जिसकी कीमत 12000 रुपये है) फ्री में पा सकते हैं। इसके अलावा 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप पुरानी कार एक्सचेंज करते हैं तो 10 हजार तक का फायदा और मिल जाएगा। इसी प्रकार कार के स्पेशल एडिशन पर 22 हजार और एक्सक्लूसिव एडिशन पर 27 हजार रुपये बचा सकते हैं।
Honda WR-V पर ₹40,000: होंडा WR-V पर ग्राहक 40 हजार रुपये तक का बचा सकते हैं। इस कार पर कंपनी 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसी प्रकार कार के एक्सक्लूसिव एडिशन पर ग्राहकों को 25 हजार रुपये की छूट मिलेगी। इसमें 10 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15 हजार तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
New Honda City पर ₹30,000: कंपनी ने इसी साल होंडा सिटी का 5वीं जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया था। इस कार को ग्राहक 30 हजार तक सस्ता खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस पर 30 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस देने की घोषणा की है। खास बात है कि इस छूट का फायदा कार के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरियंट्स पर दिया जा रहा है।