-
Advertisement
सीएम जयराम से मुलाकात कर होशियार सिंह ने दिखाई ‘होशियारी’, नामांकन का निकाला मुहूर्त
देहरा। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से दिल्ली (Delhi) में मुलाकात के बाद देहरा के निर्दलीय विधायक, जिन्होंन कुछ माह पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी, ने अपने घर आते ही सियासी घमासान मचा दिया है। उन्होंने टिकट आवंटन से पहले ही नामांकन (Nomination) का मुहुर्त निकाल लिया है। उन्होंने 21 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे एसडीएम कार्यालय देहरा (Dehra) में नामांकन भरने की बात कही है। यही नहीं उन्होंने देहरा की जनता से 21 अक्टूबर को रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात भी कही है।
यह भी पढ़ें:Breaking: सीएम जयराम से मुलाकात के बाद होशियार सिंह ने कांग्रेस को दिखाया रेड सिग्नल
होशियार सिंह की होशियारी के बाद अब बीजेपी की मुशिकलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इसका एक कारण रमेश धवाला (Ramesh Dhawala) भी हैं। जिन्हें पिछले दिनों हुई बैठक में देहरा से बीजेपी टिकट (BJP Ticket) से चुनाव लड़ने का आश्वासन दिया था। इस आश्वासन के बाद उन्होंने देहरा में अपनी चुनावी अभियान भी शुरू कर दिया है। ऐसे में अब होशियार सिंह जो बीते रोज ही कांग्रेस (Congress) में जाने की संभावनाओं को जीरो बता चुके हैं का नामांकन भरने का मुहुर्त निकालना बीजेपी के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
बता दें कि कुछ दिन ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि होशियार सिंह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकते है। लेकिन कल दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर के साथ हुई मुलाकात के बाद, उन्होंने यह साफ कर दिया कि कांग्रेस में वह नहीं जा रहे हैं। कांग्रेस के टिकट से वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। तो ऐसे में बीजेपी किसे टिकट देगी। यह एक बड़ा सवाल है। या फिर होशियार सिंह (Hoshiar Singh) इस बार फिर से आजाद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। बता दे कि सोमवार को होशियार सिंह ने समस्त देहरा विधानसभा की बुद्धिजीवी जनता, मातृ शक्ति, युवा वर्ग, सभी से विनम्र निवेदन किया है कि आप सभी 21 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे एसडीएम कार्यालय देहरा पहुंच के अपना आशीर्वाद दें। होशियार सिंह सुबह दस बजे हनुमान चौक देहरा में लोगों के साथ नामांकन के लिए कूच करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group