-
Advertisement
धर्मशाला में होटल कारोबारियों को तीन माह के Property Tax में मिलेगी छूट
धर्मशाला। कोरोना महामारी के बीच धर्मशाला (Dharamshala) नगर निगम ने बड़ा निर्णय लिया है। होटल कारोबारियों को तीन माह के प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) में छूट मिलेगी। छोटे कारोबारियों को जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक के प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दी जाएगी। धर्मशाला नगर निगम के मेयर दविंद्र जग्गी ने बताया कि कोरोना (Corona) महामारी से बचाव को जारी लॉकडाउन के चलते पर्यटन व अन्य कारोबार प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़ें: एक दिन में ही बदला फैसला, Una के शहरी क्षेत्रों में खुलेंगी सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानें
ऐसे में सभी पार्षदों से चर्चा कर यह सहमति बनी कि होटल कारोबारियों (Hotel traders) को तीन माह के प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दी जाए और छोटे कारोबारियों को जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दी जाएगी। शीघ्र ही धर्मशाला नगर निगम की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिनका टैक्स अप्रैल माह में जमा होना था, उन्हें जुलाई माह तक छूट दी गई है। धर्मशाला स्मार्ट सिटी के लंबित प्रोजेक्ट्स के कार्यों को गति मिलेगी। धर्मशाला नगर निगम में मनरेगा की तर्ज पर लक्ष्य योजना को पुनः शुरू किया गया है, जिससे शहरी क्षेत्रों के मजदूरों व कामगारों को घरद्वार रोजगार उपलब्ध होगा।