-
Advertisement
रोहड़ू के खेड़ा गांव में आग, मकान पूरी तरह जलकर राख
शिमला जिला के रोहड़ू में एक भयंकर अग्निकांड( Fire) हुआ है। रोहड़ू के खशधार पंचायत के खेड़ा गांव में एक मकान में भयंकर आग लग गई। आग से चमन लाल नाम के व्यक्ति का पूरा घर जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि आग करीब एक बजे आग लगी। घर में सभी लोग नींद में थे। लेकिन आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़े:पांगी में भीषण अग्निकांड; दो-दो मंजिला चार मकान जलकर राख
आग लगने का पता चलते ही घर पर सो रहे परिवार से सभी सदस्य अपनी जान बचाकर बाहर भागे। अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग के कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सुबह करीब तीन बजे पूरी तरह से आग पर काबू पाया । स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और नुकसान के आंकलन में जुट गया है। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।