-
Advertisement
हिमाचल में बीजेपी सरकार कितनी विफल, कांग्रेस ने चार्जशीट बनाने को बनाई पांच सदस्यीय कमेटी
शिमला। प्रदेश बीजेपी सरकार (BJP Government) की विफलताओं और अनियमितताओं की (Charge Sheet) चार्जशीट बनाने के लिए कांग्रेस (Himachal Congress) ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेश धर्माणी को बनाया गया है। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, बुद्धि सिंह ठाकुर, विनोद सुल्तानपुरी को सदस्य व विधायक आशीष बुटेल इस समिति के सचिव सदस्य बनाया गया है। इसी बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अनुसूचित जाति विभाग की कोर कमेटी का विस्तार किया है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप कुमार,विधायक कर्नल डॉ.धनीराम शांडिल, गंगू राम मुसाफिर, विधायक नन्द लाल,पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, विधायक विनय कुमार,मोहन लाल ब्राक्टा,डॉ.दलीप सिंह धीमान के साथ अमित नंदा, सुरेश कुमार,विनोद सुल्तानपुरी व यशपाल तनाईक को इस कमेटी के सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। पूर्व विधायक यादवेंद्र गोमा इस कमेटी के समन्वयक बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: छठे वेतन आयोग को लेकर हिमाचल-पंजाब के कर्मचारी एकजुट, मिलकर लड़ी जाएगी लड़ाई
वहीं, नरेश चौहान और दीपक शर्मा को शामिल किया गया है। आईएन मेहता को मीडिया समन्वयक बनाया गया है। प्रवक्ताओं में डॉ राजेश शर्मा,जितेंद्र शर्मा,प्रेम कौशल,अलका नन्दा, अमन सेठी,इन्दु पटियाल, विजय डोगरा,जय कुमार आजाद,प्रदीप वर्मा,किरण धानटा,कुशल जेठी,अजित कुमार नहेरिया,नरेश कुमार ठाकुर,सुदर्शन शर्मा,तेजस्वी शर्मा,प्रिया शर्मा, अभिषेक राणा को शामिल किया गया है। मीडिया पैनलिस्ट में केशव नायक,सौरभ चौहान, विनय शर्मा,आकाश शर्मा,मोनीता चौहान इंजीनियर शगुन दत्त शर्मा,भारती चौधरी व सूर्य वोरिश को बनाया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group