-
Advertisement
आंगनबाड़ी और आशा वर्कर को अब कितना मिलेगा मानदेय, 3 साल में कितना बढ़ा-जाने
शिमला। हिमाचल बजट (Himachal Budget) में सरकार ने आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, आशा वर्कर, पंचायत चौकीदार, आईटी शिक्षकों, वाटर गार्ड, पैरा फिटर और पंप ऑपरेटर, मिड डे मील वर्कर, राजस्व चैकीदार आदि के मानदेय (salary) में बढ़ोतरी की है। वर्ष 2017 के बाद अब तक इनके मानदेय में कितनी बढ़ोतरी हुई है और अब कितना मिलेगा हम आपको बताते हैं। 18,386 आंगनबाड़ी वर्कर को 2017 में 4,450 रुपये मानदेय मिलता था। अब 7,300 रुपये मिलेगा। तीन साल में 2,850 की बढ़ोतरी की गई है। 539 मिनी आंगनबाड़ी वर्कर (Anganwadi Worker) को वर्ष 2017 में 3,000 और अब 5,200 रुपये मिलेगा। तीन साल में 2,200 की बढ़ोतरी की गई है। 18,386 आंगनबाड़ी हेल्पर को वर्ष 2017 में 2,100 मानदेय देय होता था। अब 3,800 रुपये मिलेंगे। तीन साल में 1,700 की वृद्धि की गई है। हिमाचल में तैनात 7,964 आशा वर्कर को वर्ष 2017 में 1,000 रुपये मिलता था। अब 2,750 मिलेंगे। तीन साल में 1750 की बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने केंद्रीय मंत्रालय से हेलीपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी लाने का किया आग्रह
यह भी पढ़ें: Himachal Budget 2021 : कृषि-बागबानी के लिए जयराम के बजट में क्या कुछ दिया गया
3,226 पंचायत चौकीदार को वर्ष 2017 में 4,150 रुपये मानदेय मिलता था, अब 5,600 मिलेगा। तीन साल में 1,450 की वृद्धि की गई है। 1,843 सिलाई टीचर को वर्ष 2017 में 6,300 रुपये मानदेय मिलता था। अब 7,100 रुपये मिलेगा। तीन साल में 800 की बढ़ोतरी की गई है। शिक्षा विभाग के 4,939 वाटर कैरियर को वर्ष 2017 में 1,900 रुपये और अब 3,000 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। तीन साल में 1,100 की बढ़ोतरी की गई है। 6,220 वाटर गार्ड को वर्ष 2017 में 1,700 रुपये मानदेय देय होता था। अब 3,600 होगा। तीन साल में 1900 की बढ़ोतरी की गई है। 1104 पैरा फिटर और पंप ऑपरेटर को वर्ष 2017 में 3,000 हजार और अब 4,600 मानदेय देय होगा। तीन साल में 1,600 की बढ़ोतरी की गई है। दस हजार डेली वेजिज/पार्ट टाइमर को वर्ष 2017 में 210 रुपये डेली मिलते थे और अब 300 रुपये डेली मिलेंगे। तीन साल में 90 रुपये दैनिक बढ़ाए गए हैं। 21234 मिड डे मील वर्कर को वर्ष 2017 में 1,500 रुपये मिलता था और अब 2,600 मिलेगा। तीन साल में 1100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें: Himachal Budget 2021 : कृषि-बागबानी के लिए जयराम के बजट में क्या कुछ दिया गया
1871 राजस्व चौकीदार व पार्ट टाइमर को 2017 में 3,000 हजार रुपये मानदेय देय होता था और अब 4,100 होगा। तीन साल में 1,100 की बढ़ोतरी की गई है। 3200 राजस्व नंबरदार को वर्ष 2017 में 1,500 रुपये और अब 2,300 रुपये मिलेंगे। तीन साल में आठ सौ रुपये बढ़ाए गए हैं। 1340 आईटी टीचर को वर्ष 2017 में पांच से दस साल की सर्विस पर 12,500 और दस साल से अधिक पर 15 हजार रुपये मानदेय मिलता था। अब 14,190 और 16,927 मिलेगा। तीन साल में 1,690 और 1,927 बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2021 22 के बजट अनुसार प्रति 100 रुपये से वेतन पर 25.31 रुपये, पेंशन पर 14.11 रुपये, ब्याज अदायगी पर 10 रुपये, ऋण अदायगी पर 6.64 रुपये, जबकि शेष 43.94 रुपये विकास कार्यों सहित अन्य गतिविधियों पर व्यय किए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group