-
Advertisement
HPBose ने जारी की 10वीं व 12वीं की 1st Term की प्रस्तावित डेटशीट, सुझाव मांगे
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board Of School Education) ने दसवीं और बाहरवीं के फर्स्ट टर्म की परीक्षा की प्रस्तावित डेट शीट जारी कर दी है। मालूम हो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति अपनाने के बाद अब दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित होने जा रही है। जिसके मद्देनजर स्कूल बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि टर्म-1 की प्रस्तावित डेट शीट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं। इसके साथ ही सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि छात्र, अभिभावक और शिक्षक अपने सुझाव 10 दिनों के भीतर दे सकते हैं। इसके बाद सूचियों को अंतिम रूप से जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि 10वीं की परीक्षा 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जबकि बारहवीं की 16 नवंबर से 9 दिसंबर तक परीक्षाएं चलेंगी।
यह भी पढ़ें:HPBose:संबद्धता के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन करें निजी स्कूल
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group