-
Advertisement
HP Cabinet: कोरोना के बीच अनुबंध, पार्ट टाइम, डेली वेज और आउटसोर्स कर्मिंयों को तोहफा
शिमला। हिमाचल कैबिनेट (HP Cabine) की बैठक में अनुबंध (Contract), पार्ट टाइम व डेली वेज कर्मियों (Daily Wage Workers) को तोहफा दिया है। कैबिनेट ने 31 मार्च 2021 और 30 सितंबर 2021 को तीन साल की सेवाएं पूरा करने वाले अनुबंध कर्मियों को नियमित करने का निर्णय लिया है। साथ ही आठ साल की सेवाएं पूरा करने वाले पार्ट टाइम कर्मियों को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बनाया जाएगा। इसके अलावा पांच साल की सेवाएं पूरा करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को भी पदों की उपलब्धों के अनुसार नियमित कर दिया जाएगा। कैबिनेट ने आज इस फैसले पर मुहर लगा दी है।
ये भी पढ़ेः HP Cabinet: डीसी ले सकेंगे कर्फ्यू को लेकर फैसला, कोरोना वैक्सीन पर भी बड़ा निर्णय
कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को प्रति शिफ्ट 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया है कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ सरकार उन्हें न्यूट्रीशन किट भी प्रदान करेगी।इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges), रिजनल अस्पताल और बाकी कोविड सेंटर (Covid Center) में निगरानी के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं। कोविड मरीजों को सही तरीके से मेडिकल सेवाएं उपलब्ध हों इसके लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की अध्यक्षता में निगरानी के आदेश जारी किए गए हैं। कोविड को लेकर मिली फीडबैक में हिमाचल के स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक सामग्री और दवाइयां उपलब्ध हैं। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है।