-
Advertisement
HP Corona: आज ठीक होने वालों से नए मामलों का आंकड़ा अधिक-पढ़ें खबर
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के 130 मामले आए हैं। वहीं, 90 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज दो की जान गई है। बिलासपुर में 68 और चंबा में 53 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 2,05,017 पहुंच गया है। अभी 931 एक्टिव केस हैं। अब तक 2,00,571 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,497 है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: आज 87 केस और 127 ठीक, 2 की मृत्यु-893 एक्टिव केस
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
मंडी (Mandi) में 35, चंबा में 25, कांगड़ा में 21, शिमला में 17, ऊना में सात, बिलासपुर, हमीरपुर में 6-6, किन्नौर व कुल्लू में 5-5, सोलन में दो व लाहुल स्पीति में एक मामला आया है। चंबा के 31, शिमला के 19, कांगड़ा (Kangra) के 9, बिलासपुर व मंडी के सात-सात, कुल्लू के 6, ऊना के पांच, हमीरपुर के तीन, सोलन के दो व लाहुल स्पीति का एक ठीक हुआ है। चंबा (Chamba) में 242, मंडी में 167, शिमला में 147, कांगड़ा में 134, बिलासपुर में 55, कुल्लू में 51, हमीरपुर में 50, ऊना में 29, सोलन में 28, किन्नौर में 16, लाहुल स्पीति में सात व सिरमौर में पांच एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा के 1,037, शिमला के 602, मंडी के 399, सोलन के 314, हमीरपुर के 256, ऊना के 243, सिरमौर के 210, कुल्लू के 154, चंबा के 148, बिलासपुर के 79, किन्नौर के 38 व लाहुल स्पीति के 17 की अब तक जान गई है। हिमाचल में आज कोरोना के 14,687 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 13,711 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 851 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 125 पॉजिटिव केस हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के 27 लाख 47 हजार 602 सैंपल जांच के लिए आए हैं। वहीं, 25 लाख 54 हजार 734 नेगेटिव आए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…