-
Advertisement
HP Corona: अभी 1,691 एक्टिव केस, आज 206 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 148 मामले आए हैं। वहीं, 206 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज तीन लोगों ने दम तोड़ा है। शिमला में 44, 66 और किन्नौर में 58 वर्षीय महिला की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा दो लाख 01 हजार 813 पहुंच गया है। अभी 1,691 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक एक लाख 96 हजार 629 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3460 है।
किस जिला में कितने केस और कितने ठीक
चंबा (Chamba) में 40, शिमला में 23, मंडी में 17, कांगड़ा में 16, हमीरपुर में 12, बिलासपुर में 10, कुल्लू में 8, किन्नौर में 7, सिरमौर व ऊना में 6-6 और सोलन (Solan) में तीन केस हैं। कांगड़ा के 62, चंबा के 38, मंडी के 28, कुल्लू के 18, शिमला (Shimla) के 13, ऊना के 11, सिरमौर के 10, हमीरपुर व सोलन के 9-9, बिलासपुर और लाहुल स्पीति के तीन-तीन व किन्नौर के दो ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: बिना कोविड वैक्सीनेशन परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे कॉलेज के छात्र, एक डोज जरूरी
हिमाचल में आज कोरोना के 12,428 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 12,284 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। अभी 10 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 134 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के 24 लाख 10 हजार 448 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 22 लाख 08 हजार 625 नेगेटिव रहे हैं।
मास्क पहनने को कहा तो पुलिस से उलझे पर्यटक
इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैंए लेकिन इस बीच कई पर्यटक कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। शिमला (Shimla) के रिज पर पर्यटक बिना मास्क घूमते दिख रहे हैं। ऐसे में जब मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने इन पर्यटकों को मास्क पहनने के लिए कहा तो पर्यटक (Tourist) पुलिस के साथ ही उलझ पड़े। पर्यटकों ने मौके पर तैनात पुलिस जवानों के साथ धक्का.मुक्की भी की, और पुलिस जवान को खींचने लगे। ये पर्यटक बिना मास्क के ही घूम रहे थे और जब पुलिस जवान ने मास्क पहनने को बोला तो उससे ही ये पर्यटक उलझ गए। इसके बाद मौके पर तैनात पुलिस उल्लंघन कर रहे पर्यटकों को थाना सदर ले गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group