-
Advertisement
HP Corona: आज 1,269 केस, 2,738 ठीक- 30 की मृत्यु- 16,996 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 1,269 मामले आए हैं। वहीं, 2,738 ठीक हुए हैं। आज 30 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा एक लाख 88 हजार 611 पहुंच गया है। अभी 16,996 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 1 लाख 68 हजार 524 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,070 है।
यह भी पढ़ें: कमजोर पड़ रही कोरोना की लहर, 1.73 लाख नए केस, 3617 लोगों ने तोड़ा दम
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 297, मंडी में 181, सोलन में 120, सिरमौर में 119, शिमला (Shimla) में 111, चंबा में 109, हमीरपुर में 95, कुल्लू में 67, बिलासपुर में 65, ऊना (Una) में 60, किन्नौर में 33 व लाहुल स्पीति में 12 मामले आए हैं। कांगड़ा के 751, सोलन के 372, मंडी के 305, शिमला के 238, बिलासपुर के 200, ऊना के 193, सिरमौर के 189, हमीरपुर के 182, चंबा (Chamba) के 158, कुल्लू के 95, किन्नौर के 39 व लाहुल स्पीति के 16 ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: First Hand: होम आइसोलेशन खत्म होने के 10 दिन बाद महिला दोबारा कोरोना संक्रमित
हिमाचल में कोरोना डेथ की डिटेल
हिमाचल में आज 30 कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। पिछले दिनों से आज कोरोना से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा कुछ कम है। कांगड़ा में 11, सोलन (Solan) व मंडी में पांच-पांच, सिरमौर में चार, शिमला में तीन व कुल्लू (Kullu) में दो की दुखद मृत्यु हुई है। कांगड़ा में भाली जवाली के 68 साल के व्यक्ति, कनेड़ नगरोटा बगवां के 78 वर्षीय व्यक्ति, बलोक बड़ोह के 54 साल के व्यक्ति, गदिरा रझूं की 47 वर्षीय महिला, चैतड़ा जोगिंद्रनगर के 29 वर्षीय युवक, डिब्ब रिट फतेहपुर की 61 साल की महिला, पट्टी पंचरूखी की 73 साल की महिला, खैरा पालमपुर के 72 वर्षीय व्यक्ति, सिद्धपुर सकरी पालमपुर (Palampur) के 70 साल के व्यक्ति, सिद्धबाड़ी धर्मशाला के 33 वर्षीय व्यक्ति व लडाना बरवाना देहरा के 51 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है।
यह भी पढ़ें: Himachal: असहाय लोगों को टीकाकरण स्थलों तक आने जाने की सुविधा देगा ये जिला प्रशासन
आज 13 हजार 129 सैंपल में से 9,661 नेगेटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 13 हजार 129 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 9,661 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2,409 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 1,059 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के 19 लाख 02 हजार 322 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 17 लाख 11 हजार 309 नेगेटिव रहे हैं। एक लाख 88 हजार 611 पॉजिटिव आए हैं। अभी 2,409 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel