-
Advertisement
HP Corona: आज एक हजार से अधिक केस, 1,890 ठीक- 23 की गई जान
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 1,004 केस आए हैं। वहीं, 1,890 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज 23 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 93 हजार 146 है। अभी 11,066 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 1 लाख 78 हजार 840 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,217 है। कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) अभी 92.59 फीसदी है। कोरोना डेथ (Death Rate) रेट 1.66 है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: 15 दिन में 1,58,381 सैंपल लिए जांच को, इतने नेगेटिव और पॉजिटिव
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा में 210, ऊना (Una) में 143, मंडी में 137, चंबा में 111, हमीरपुर (Hamirpur) में 93, शिमला में 79, बिलासपुर में 75, सिरमौर में 51, सोलन में 44, कुल्लू (Kullu) में 36, किन्नौर में 15 व लाहुल स्पीति में 10 मामले आए हैं। कांगड़ा के 672, शिमला के 228, हमीरपुर के 135, मंडी (Mandi) के 132, बिलासपुर के 117, किन्नौर के 116, चंबा व सिरमौर के 108-108, ऊना के 105, कुल्लू के 90, सोलन (Solan) के 57 व लाहुल स्पीति के 22 ठीक हुए हैं।
हिमाचल में आज कोरोना डेथ की डिटेल
हिमाचल में आज 23 कोरोना पॉजिटिव की दुखद मृत्यु हुई है। कांगड़ा (Kangra) में सात, शिमला में 5, सिरमौर में चार, सोलन व मंडी में दो-दो, हमीरपुर, ऊना व चंबा (Chamba) में एक-एक की जान गई है। कांगड़ा जिला में पठियार नगरोटा बगवां के 75 वर्षीय व्यक्ति, घूमों पनियाली पालमपुर की 79 वर्षीय महिला, मसरेड़ धर्मशाला (Dharamshala) के 70 वर्षीय व्यक्ति, हटली जमवलां नूरपुर के 68 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव, कोहाला ज्वालामुखी के 39 वर्षीय युवक, जिला कारावास धर्मशाला के 65 साल के व्यक्ति व दरगेला की 60 वर्षीय महिला की जान गई है।
आज 16,136 सैंपल में 14,509 नेगेटिव, 787 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 16,136 सैंपल जांच को लिए हैं। इनमें से 14 हजार 509 नेगेटिव (Negtive) पाए गए हैं। 840 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 787 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक 19 लाख 66 हजार 968 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 17 लाख 72 हजार 896 नेगेटिव रहे हैं। 1 लाख 93 हजार 146 पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी 935 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel