- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के गृह जिला मंडी ने कोरोना (Corona) को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पिछले आठ दिन में मंडी जिला में कोरोना के 231 मामले सामने आ चुके हैं। अभी जिला में 234 एक्टिव केस हैं। हिमाचल का मंडी (Mandi) जिला ही एक मात्र ऐसे जिला है जहां पर कोरोना के एक्टिव केस (Active Case) तीन अंकों में हैं। बाकी दो जिलों में 55 से कम, तीन में 30 से कम, तीन में दस से कम और एक में 12 से कम एक्टिव केस बचे हैं। लाहुल स्पीति जिला में अभी कोई एक्टिव केस नहीं है। प्रदेश में आज अब तक कोरोना के आठ मामले सामने आए हैं। वहीं 32 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। अब तक किसी कोरोना पॉजिटिव की जान नहीं गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 57,859 पहुंच गया है। अभी 473 एक्टिव केस हैं। अब तक 56,399 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 971 है।
सोलन और ऊना (Una) जिला में अब तक 4-4 मामले आए हैं। वहीं, शिमला के 11, सिरमौर के 6, ऊना के पांच, सोलन के चार, कांगड़ा के तीन, कुल्लू के दो और चंबा का एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है।
शिमला में 263, कांगड़ा (Kangra) में 205 और मंडी में 124 की मृत्यु हुई है। कुल्लू (Kullu) में 83, सोलन में 72, चंबा में 51, हमीरपुर में 49, ऊना में 42, सिरमौर में 30, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की जान अब तक गई है। शिमला के 10,106, मंडी के 9,794, कांगड़ा के 7,969, सोलन (Solan) के 6,646, कुल्लू के 4,327, सिरमौर के 3,400, हमीरपुर के 2,986, चंबा के 2,899, बिलासपुर के 2,889, ऊना के 2,815, किन्नौर के 1,322 और लाहुल स्पीति के 1,246 अब तक ठीक हुए हैं।
मंडी में 234, कांगड़ा में 54, ऊना में 53, किन्नौर और शिमला (Shimla) में 30-30, सोलन में 23, सिरमौर में 17, कुल्लू में 11, बिलासपुर में 8, हमीरपुर (Hamirpur) में सात, चंबा में 6 एक्टिव केस हैं। शिमला में कोरोना का कुल आंकड़ा 10,403, मंडी में 10,156, कांगड़ा में 8,230, सोलन में 6,741, कुल्लू में 4,423, सिरमौर (Sirmaur) में 3,447, हमीरपुर में 3,043, चंबा में 2,958, बिलासपुर में 2,922, ऊना में 2,910, किन्नौर में 1,368 और लाहुल स्पीति में 1,258 कुल मामले हैं।
हिमाचल में अब तक कोरोना के करीब 94 फीसदी सैंपल नेगेटिव (Negtive) पाए गए हैं। वहीं 6 फीसदी के करीब ही पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश में अब तक 9 लाख 65 हजार 756 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 9 लाख 07 हजार 774 के अधिक सैंपल नेगेटिव रहे हैं। वहीं, 57,851 ही पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 97.47 फीसदी पहुंच गया है। वहीं डेथ रेट 1.67 फीसदी है।
- Advertisement -