-
Advertisement
#HP_Corona: आज 59 मामले और 34 ठीक- एक्टिव केस 600 पार
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 59 मामले सामने आए हैं। वहीं, 34 ठीक हुए हैं। कांगड़ा (Kangra) में चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में चार छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, आज भी किसी भी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 59,118 पहुंच गया है। अभी 614 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 57,507 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 984 है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona Update: पालमपुर कृषि विवि के छात्रावास में चार छात्र पॉजिटिव
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
सिरमौर में 22, ऊना (Una) में 11, कांगड़ा में सात, हमीरपुर, शिमला (Shimla) व सोलन में 6-6 और कुल्लू में एक मामला आया है। कांगड़ा के 16, सोलन और ऊना के पांच-पांच, कुल्लू (Kullu) के चार, सिरमौर के दो, किन्नौर व शिमला का एक-एक ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: भारत की उम्मीदों के झटका, फाइनल से पहले कोरोना पॉजिटिव हुए आशीष चौधरी
आज 1,924 सैंपल में से 1,767 नेगेटिव, 34 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 1,924 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 1,767 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 123 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल में से 34 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। वहीं पिछले कल के 39 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है। हिमाचल में अब तक कोरोना के 11 लाख 31 हजार 166 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 10 लाख 71 हजार 886 नेगेटिव रहे हैं। 59,118 ही पॉजिटिव आए हैं। अभी 162 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group