-
Advertisement
शीतकालीन स्कूलों में कल रहेगी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
शिमला। हिमाचल में लगातार बारिश, बाढ़ की प्राकृतिक आपदा को देखते हुए शीतकालीन स्कूलों (Winter School) में सोमवार 17 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Education) की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले शीतकालीन स्कूल 10 से 15 जुलाई तक बंद किए गए थे।
निदेशक उच्च शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना (Notification) में कहा गया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) व इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) स्कूल प्रबंधन मौसम की परिस्थिति व परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर पर स्कूलों में छुट्टियां देने का निर्णय लें। डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में बच्चों व कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान संस्थान अपने स्तर पर रखें।