-
Advertisement
7 आईएएस और 9 एचएएस अधिकारियों की तबादला-पोस्टिंग के आदेश जारी
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने 7 आईएएस (IAS) अधिकारियों को बदला है और तीन को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। 9 एचएएस (HAS) अधिकारियों का तबादला किया और दो को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस बारे आज अधिसूचना जारी कर दी है।
कार्मिक विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार, 2009 बैच की आईएएस मानसी सहाय ठाकुर को श्रम आयुक्त और रोजगार निदेशक बनाया है, जबकि इसी बैच के रोहन चंद ठाकुर को HRTC का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। 2010 बैच के आईएएस संदीप ठाकुर को तकनीकी शिक्षा में विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है। 2012 बैच के राकेश कुमार प्रजापति को उद्योग विभाग के निदेशक के अलावा जनरल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।
पंकज राय को विशेष सचिव योजना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। वे शिक्षा विभाग के विशेष सचिव बने रहेंगे। 2015 बैच के आईएसएस शुभकरण सिंह HIMURJA शिमला में सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है। 2016 बैच के डॉ. अमित कुमार को राज्य बिजली बोर्ड में निदेशक की जिम्मेदारी मिली है। वे भंडारण और उद्योग विभाग का अतिरिक्त पदभार भी संभालेंगे। सुक्खू सरकार ने 9 HAS अधिकारियों की भी ताबदला-पोस्टिंग की है। पूरी सूची आप यहां देख सकते हैं।
यह भी पढ़े:एडमिशन अलर्ट: हिमाचल के ITI में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया कल से