-
Advertisement
HPBOSE: 12वीं की टर्म-1 परीक्षा का रिजल्ट आउट, इन चार स्टेप्स से करें चेक
HP Board Term 1 Result 2022- धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( HPBOSE) ने 12वीं क्लास के टर्म-1 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा नवंबर 2021 में ली गई थी । स्टूडेंट्स नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर https://hpbose.org/Result.aspx पर चेक कर सकते हैं।
- ऐसे करें चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले वेबसाइट hpbose.org पर जाएं
- इसके बाद “ HPBOSE 12th result 2020” लिंक पर क्लिक करें
- अब नए पेज पर लॉग इन करें
- अपना रोल नंबर डालें और नतीजे चेक करें।
-
रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 12 कक्षा की टर्म-1 की परीक्षा में कुल 87340 परीक्षार्थी appear हुए थे। जिसमें 455 अनुपस्थित रहे और 62 RLD ( due to covid/ sports cases) तथा 3 cancel ( due to double roll number)है। परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम उनके कुल प्राप्त अंक तथा उन अंकों की weightage जिस बारे पहले अधिसूचना जारी की गई है के अनुसार तैयार किया गया है। इस परीक्षा परिणाम में परीक्षार्थी के प्रैक्टिकल अंक तथा internal assessment को सम्मिलित नहीं किया गया है। यह परीक्षा परिणाम परीक्षार्थी की Theory परीक्षा में प्राप्त अंकों की weightage निकालकर तैयार किया गया है। Final परीक्षा परिणाम term-I & term-II की परीक्षा के अंकों को साथ जोड़कर weightage अनुसार तथा INA एवं प्रैक्टिकल अंको को जोड़ कर घोषित किया जाएगा।
छात्र रिजल्ट संबंधी जानकारी यहां चेक करें
जमा दो के छात्र रिजल्ट संबंधी जानकारी दूरभाष नंबर 01892242139 (मंडी, लाहुल-स्पीति), 242140 (कांगड़ा), 242141 (शिमला, किन्नौर, हमीरपुर), 242142 (चंबा, बिलासपुर, कुल्लू), 242150 (ऊना, सोलन, सिरमौर), पर सुबह दस से सायं पांच बजे प्राप्त कर सकते हैं। एक-दो दिन में सभी स्कूलों के यूजर आईडी में भी अपलोड कर दिया जाएगा। छात्र अपने स्कूलों में भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए
उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल Online द्वारा सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के माध्यम से बोर्ड वेबसाइट www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन हेतु 500/-रू0 व पुनर्निरीक्षण हेतु 400/-रू0 प्रति विषय के हिसाब से दिनांक 23 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए सम्बन्धित विषय में कम से कम 20% अंक होना अनिवार्य है। Offline आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…