-
Advertisement
HPBOSE: परीक्षा शुल्क में दी रियायत, फर्स्ट और सेकेंड टर्म परीक्षाओं सहित लिए बड़े फैसले
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आज एक अहम बैठक बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा के बाद कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत फर्स्ट टर्म और सेकेंड टर्म परीक्षाओं पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं नवंबर और सेकेंड टर्म की परीक्षाएं 15 अप्रैल के बाद करवाने पर निर्णय लिया गया। वहीं फर्स्ट टर्म और सेकेंड टर्म की परीक्षाएं 35-35 प्रतिशत के आधार पर करवाने का निर्णय लिया गया। इसमें 30 प्रतिशत पाठयक्रम बोर्ड पेपर में नहीं होगा। फर्स्ट टर्म और सेकेंड टर्म का पाठयक्रम हर घर पाठशाला के आधार पर रहेगा।
यह भी पढ़ें:HPBose: 10वीं का कम्पार्टमैंट/श्रेणी सुधार तथा अतिरिक्त विषय की परीक्षा का परिणाम घोषित
बैठक में फर्स्ट टर्म की परीक्षाओं को नवंबर से शुरू करके 5 दिसंबर तक समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ शीतकालीन अवकाश के बाद सेकंड टर्म की परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयारी के लिए कम समय मिल रहा था जिसको ध्यान में रखते हुए सेकंड टर्म की परीक्षाओं को 15 अप्रैल के बाद करवाने बारे अपनी सहमति प्रदान की गई है। इसके साथ बैठक में फर्स्ट टाइम की परीक्षाओं का मूल्यांकन स्थानीय स्कूल स्तर पर करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही बैठक में पांचवी से आठवीं कक्षा तक का पंजीकरण शुल्क माफ करने और नवमीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की फर्स्ट और सेकंड टर्म बोर्ड परीक्षा शुल्क में 100 रुपए की रियायत प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों ने इस संबंध में सरकार और बोर्ड का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा कोविड-19 के चलते उत्पन्न हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी निर्णय विद्यार्थियों और अध्यापकों के हित में लिए गए हैं।
पूरी डिटेल जानने के लिए यहां करें क्लिक….
Himachal Pradesh Board of School Education
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group