-
Advertisement
TET Result: HPBOSE ने निकाला आठ विषयों का अध्यापक पात्रता परीक्षा परिणाम
TET Result: मनोज ठाकुर/ धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( HPBOSE) ने आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम (TET Exam Result) घोषित कर दिया है। बोर्ड ने नवंबर जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, उर्दू और पंजाबी विषय के लिए नवंबर माह में अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा परिणाम 26.1 फीसदी रहा है।
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि अस्थायी उत्तरकुंजी ( temporary answer key) में दर्ज उत्तरों को लेकर परीक्षार्थियों की ओर से दर्ज आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद अंतिम उत्तरकुंजी तैयार की गई है। परीक्षा परिणाम संबंधी जानकारी के लिए परीक्षार्थी दूरभाष नंबर 01892242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट (www.hpbose.org) पर अपलोड कर दिया है।