-
Advertisement
HPBOSE: 25 नवंबर से होंगी 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षाएं, जारी किया शेड्यूल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh Board of School Education Dharamshala) परीक्षा से वंचित रह गए छात्रों के लिए एक विशेष मौका देने जा रहा है। शिक्षा बोर्ड द्वारा यह मौका सितंबर व अक्तूबर में 10वीं और 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 परीक्षा से वंचित रह गए परीक्षार्थियों के लिए दिया जा रहा है। यह जानकारी स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल (Schedule) भी जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह मौका उन परीक्षार्थियों के लिए है, जो परीक्षा के दौरान या तो खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे या सेना भर्ती या अन्य कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए थे। शिक्षा बोर्ड 25 नवंबर से इन विशेष परीक्षाओं का आयोजन करेगा। बोर्ड ने विशेष परीक्षा (Special Exam) के लिए 515 परीक्षार्थियों को रोलनंबर भी जारी कर दिए हैं। इनमें 268 जमा दो जबकि 247 दसवीं कक्षा के छात्र शामिल हैं। इन परीक्षाओं के लिए शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर में 15 परीक्षा केंद्र (Exam Center) बनाए हैं। यह परीक्षाएं 25 नवंबर से नौ दिसंबर तक सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इसमें 10वीं की परीक्षाएं 25 नवंबर से दो दिसंबर और जमा दो कक्षा की परीक्षाएं 25 नवंबर से नौ दिसंबर तक होंगी।
यह भी पढ़ें:जेओए आईटी भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, 24 अप्रैल को हुई थी परीक्षा
यहां जाने 10वीं कक्षा का परीक्षा शेड्यूल
शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के शेड्यूल (Exam Schedule) के अनुसार 25 नवंबर को हिंदी, 26 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 28 को अंग्रेजी और 29 नवंबर को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। 30 नवंबर को कला, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, आईटीईएस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजूकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, बीएफएसआई, ब्यूटी एंड वेलनेश, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर और प्लंबर, पहली दिसंबर को गणित और दो दिसंबर को संस्कृत, उर्दु, पंजाबी, तमिल और तेलुगू विषय की परीक्षा होगी। यह सभी परीक्षाएं सुबह 9.45 बजे से एक बजे तक होगी
जमा दो की परीक्षाओं का शेड्यूल
25 नवंबर को अंग्रेजी, 26 नवंबर को फिजिकल एजूकेशन, योग, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, आईटीईएस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजूकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, बीएफएसआई, अपीलर्स, मेड अप्स एंड होम फर्निसिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर और प्लंबर विषय की परीक्षा होगी। 28 नवंबर को केमिस्ट्री और हिंदी, 29 को संस्कृत, 30 को गणित और पहली दिसंबर को पॉलिटिकल साइंस विषय की परीक्षा होगी। दो दिसंबर को अकाउंटेंसी, फिजिक्स व जियोग्राफी, तीन को इकोनोमिक्स, पांच को बायोलाजी, बिजनेस स्टडी व हिस्ट्री, छह को होम साइंस, सात को म्यूजिक, आठ को लोक प्रशासन और नौ दिसंबर को सोशियोलॉली विषय की परीक्षा होगी।