-
Advertisement
HPBOSE ने आठ विषयों की टैट परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, यहां पढ़े डिटेल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की टैट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड ने आठ विषयों (JBT, TGT(ARTS /MEDICAL/NON-MEDICAL),LANGUAGE TEACHER, SHASTRI, PUNJABI, URDU) की टैट परीक्षाओं का शेडयूल जारी किया है। इन आठ विषयों की टैट परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश (Instructions) के लिए एक ही प्रोस्पैक्टस (Common Prospectus) बोर्ड की बेवसाईट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी टैट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन निम्न शेडयूल अनुसार कर सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरांत कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: युवाओं को 4 हजार रुपए स्टाइपेंड देगी सरकार, बच्चों को मिलेगा मुफ्त इलाज
अभ्यर्थियों को Online application में Payment Gateway लिंक पर Click करने उपरान्त Debit Card / Credit Card/Net banking के माध्यम से शुल्क जमा करवाना होगा इसके अतिरिक्त शुल्क किसी अन्य माध्यम से स्वीकृत नहीं होगा। इसके अतिरिक्त गत वर्ष की भांति यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन ना कर सके तो वह Late Fee Rs.300/ के साथ निर्धारित तिथियों के उपरांत आगामी तीन दिनों तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त बोर्ड कार्यालय अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय उनके विवरण में हुई त्रुटियों को भी दूर करने का अवसर प्रदान कर रहा है।
अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में स्वंय ऑनलाइन Prospectus में दर्शाए गए दिशानिर्देशों अनुसार शुद्धि कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को Category व Sub-Category में Online शुद्धि की अनुमति नहीं है क्योंकि इससे Application फीस प्रभावित होती है। अगर किसी अभ्यर्थी को Category व Sub-Category में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में Category व Sub-Category में शुद्धि हेतु निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ऑफलाइन एप्लीकेशन दे सकता है, इसके अतिरिक्त जिन विवरणों में ऑनलाइन शुद्धि के लिए अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय दिया गया है उन विवरणों में किसी भी प्रकार के पत्राचार व ईमेलों पर विचार नहीं किया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में कोई कठिनाई आ रही हो तो इसके लिये बोर्ड के दूरभाष न0 01892-242192 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें…TET Exam Schedule
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…