-
Advertisement
HPBOSE : 3 मार्च से शुरू होंगी तीसरी, 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) धर्मशाला ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षाओं के नियमित छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं (Annual Examination) का आयोजन तीन मार्च से किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को इन कक्षाओं की परीक्षाओं की तिथियां (DateSheet) घोषित कर दी हैं। तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं नौ मार्च, जबकि आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च से होंगी। यह परीक्षाएं सुबह के समय 9 बजकर 45 मिनट से 1 बजे तक आयोजित होगी।
यह भी पढ़े:HPBOSE ने जारी की टर्म 2 परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट, एक क्लिक पर जाने
परीक्षाएं कोविड-19 के सक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार संचालित की जाएगी। यह जानकारी स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के विषयों के प्रश्नपत्र स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से उपलब्ध करवाए जाएंगे, लेकिन इस दौरान आठवीं कक्षा के गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य, संगीत, पंजाबी और उर्दु विषय की परीक्षा का प्रश्नपत्र संबंधित स्कूलों को अपने स्तर पर ही तैयार करवाना होगा और उसके अनुरूप ही परीक्षाओं का संचालन करना होगा।
तीसरी कक्षा की डेटशीट
5वीं कक्षा की डेटशीट
8वीं कक्षा की डेटशीट
10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को परीक्षा का विशेष अवसर
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा देने का अवसर प्रदान करने का फैसला लिया है। यह विशेष परीक्षा का अवसर खेल प्रतियोगिता में भाग लेने, मेडिकल ग्राउंड या किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से कोई परीक्षा ना दे पाने वाले परीक्षार्थियों के लिए होगा। बता दें कि 10वीं और 12वीं के ऐसे नियमित परीक्षार्थी जो टर्म एक (सितंबर/अक्टूबर 2022) व विशेष अवसर नवंबर/दिसंबर 2022 की परीक्षा में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने, मेडिकल ग्राउंड या किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के तहत परीक्षा नहीं दे पाए हैं को ऐसे विषय में जिनमें वे अनुपस्थित रहे हैं, विशेष परीक्षा का अवसर प्रदान किया गया है। परीक्षाएं प्रातकालीन सत्र में सुबह 9 बजकर 45 मिनट से 1 बजे तक होंगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 10 फरवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होगी।