-
Advertisement
HPBOSE ने जारी किए टेट व टीजीटी की परीक्षाओं के शेड्यूल, यहां पढ़े डिटेल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड( HPBOSE) ने टेट व टीजीटी की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड के सचिव अक्षय सूद के अनुसार टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा 13 नवंबर को सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और इसी दिन टेट शास्त्री की परीक्षा 2 बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। 14 नवंबर को सुबह 10 बजे टीजीटी नॉन मेडिकल व सायं 2 बजे के सत्र में भाषा अध्यापक की परीक्षा होगी। इसके बाद 21 नवंबर को सुबह के सत्र में जेबीटी टेट की परीक्षा व शाम के सत्र में टीजीटी मेडिकल की परीक्षा होगी। 28 नवंबर को सुबह 10 बजे पंजाबी व सायं 2 बजे उर्दू की परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में भरे जाएंगे चालकों के 50 पद, जल्द करें आवेदन- यहां पढ़े पूरी डिटेल
उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षाओं के पहले चार विषयों (TGT Arts, Shastri, TGT Non-Medical & Language Teacher) के Admit card/Roll No Slip बोर्ड की website पर upload किए जा चुके हैं। तथा बाकी बचे विषयों के Admit card/Roll No Slip बाद में जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि TET Nov 2021 से सम्बन्धित जानकारी केवल बोर्ड की website www.hpbose.org से ही प्राप्त करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group