-
Advertisement
HPBOSE: 10वीं व 12वीं की टर्म परीक्षाओं के लिए 2113 केंद्रों का चयन, लगेंगे CCTV
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 10वीं और 12वीं की टर्म परीक्षाओं (Term Exam) के लिए 2113 परीक्षा केंद्रों का चयन किया है। नकल रोकने के लिए इन सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। बता दें कि इस वर्ष बोर्ड की ओर से टर्म एक व टर्म-दो आधार पर परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। टर्म-एक की परीक्षाएं नवंबर 2021 तथा टर्म-2 परीक्षाएं अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि टर्म-एक परीक्षाओं के लिए 2113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी (CCTV) भी स्थापित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल लोक सेवा आयोग ने घोषित किए ये रिजल्ट, जाने कितने हुए सफल
उन्होंने बताया कि दसवीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-एक परीक्षाएं 20 नवंबर से आरंभ हो रही हैं, जोकि तीन दिसंबर को खत्म होंगी। जबकि 12वीं कक्षा की टर्म-एक परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू हो रही हैं, जो नौ दिसंबर तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के लिए ही बोर्ड ने प्रदेश भर में 2113 केंद्रों का चयन कर लिया है। जिनमें जरूरी कमियों को पूरा किया जाएगा। कुछ परीक्षा केंद्र ऐसे भी हैं, जिन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र (Exam Center) जारी करने से पूर्व विद्यालय में परीक्षा भवन एवं बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र के लिए निर्धारित पात्रताओं का मौके पर निरीक्षण किया जाना है। इसके अलावा बोर्ड ने 84 परीक्षा केंद्रों को देश की प्रथम महिला शिक्षिका एवं महान समाजसेवी सावित्रीबाई फुले के सम्मान में (सावित्रीबाई फुले महिला परीक्षा केंद्र) अलंकृत किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page